Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

PA सुधीर सांगवान ने कबूला गुनाह! Sonali Phogat का मर्डर एक साजिश के तहत

भाजपा नेता और टिकटाॅक स्टार सोनाली फोगाट हत्या मामले एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, सोनाली फोगाट हत्या मामले में शामिलआरोपी सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट मौत में साजिश की बात को कुबूल कर लिय़ा है।

गोवा पुलिस के सूत्रों का दावा है कि सुधीर सांगवान ने पूछताछ में सोनाली फोगट को गुड़गांव से गोवा लाने की साजिश कबूल की है और जबकि गोवा में किसी शूटिंग की कोई योजना नहीं थी, गोवा लाना केवल एक साजिश के तहत प्लान था।

वहीं इस बीच सीएम प्रमोद सावंत ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया है। गोवा पुलिस ने पुष्टि की है कि सभी प्रासंगिक दस्तावेज सुधीर सांगवान को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त हैं।

वहीं दूसरी तरफ गोवा पुलिस हिसार में सोनाली के घर पहुंची हुई थी जहां उन्होंने एक डायरी और सोनाली के एक लाॅकर को सीज कर दिया है। इस बीच सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका और रिंकू ढाका ने बताया कि गोवा पुलिस से उनकी बात हुई है और उन्होंने जानकारी दी है कि वह आज रोहतक में सुधीर सांगवान के घर पूछताछ के लिए जाएंगे। गोवा पुलिस अभी हिसार में ही मौजूद है।

Comments


bottom of page