पंजाब डेस्कः
पंजाब में मानसून के फिर से सक्रिय होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसके अनुसार रविवार और सोमवार यानि 21 और 22 जुलाई को भारी बारिश होगी।
विभाग अनुसार राज्य के 12 जिलों जिला गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतार, जालंधर बरनाला, मानसा, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, मानसा में बारिश होने के आसार है। वहीं SAS नगर, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, रूपनगर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, अमृतसर और गुरदासपुर में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज हवाएं चलने और धूल भरी हवाओं के साथ तेज बारिश होने के अनुमान जारी हुआ है।
विभाग का कहना है कि 22 जुलाई के बाद राज्य में मानसूनी बारिश देखने को मिलेगी। साथ ही विभाग द्वारा लोगों से है बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे न खड़े होने की सलाह दी है।
Comments