चंडीगढ़ :
पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) में नए सैशन-2023-24 से नई एजुकेशन पॉलिसी-2020 लागू कर दी गई। हालांकि कॉलेजों में यह पॉलिसी अगले वर्ष 2024-25 से लागू होगी। सीनेट की बैठक में अढ़ाई घंटे चली डिसक्शन के बाद सीनेटरों की मांग पर कॉलेजों को नई एजुकेशन पॉलिसी (एन.ई.पी.) से इस वर्ष छूट दे दी गई है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि उन्हें एक वर्ष और यह पॉलिसी लागू करने के लिए समय चाहिए।
वहीं पी.यू. में इस वर्ष एन.ई.पी. के तहत अंडर-ग्रैजुएट प्रोग्राम 4 वर्ष का हो जाएगा। वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर सीनेट की बैठक में मोहर लग गई। पी.यू. में जहां सैशन 2023-24 के लिए ट्रेडिशनल कोर्सों में 5 फीसदी व 500 रुपए तक फीस बढ़ेगी, वहीं सैल्फ फाइनांस कोर्सों में 7.5 फीसदी से 12.5 फीसदी फीस पर मोहर लग गई।
Comments