Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

RTO विभाग की बड़ी कार्रवाई,550 स्कूल बसों को भेजा अनफिट नोटिस




चरखी दादरी

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे के बाद से परिवहन विभाग अलर्ट मोड पर है। प्रदेश से सभी जिलों की स्कूल बसों की चेकिंग की जा रहा है। अब तक बहुत सी बसों को RTO विभाग द्वारा इंपाउंड कर दिया गया है। वहीं रेवाड़ी जिले में 550 स्कूल बसों को अनफिट नोटिस जारी किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा नोटिस दिया गया है।

बता दें कि सरकार द्वारा नियुक्त चार सदस्यीय पैनल गुरुवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस दुर्घटना की जांच करेगा जिसमें छह छात्रों की मौत हो गई और लगभग 20 घायल हो गए। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन और पूरा परिवहन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। RTO विभाग ने कई बसों की चेकिंग की। यहां तक की कई बसों में खामियां भी पाई गई, जिन्हें तुरंत प्रभाव से इंपाउंड पर दिया गया।

Comments


bottom of page