Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

SHO को भी नहीं बख्शा ,बेखौफ चोरों का कारनामा


लुधियाना:


यह मामला सुनने में काफी हास्यास्पद लग रहा है कि चोरों ने एस.एच.ओ. को भी नहीं बख्शा है। दूसरों की सुरक्षा को लेकर ड्यूटी देने वाले पुलिस मुलाजिम को चोर चपत लगा गया। जिला लुधियाना में पंजाब पुलिस के एडिशनल एस.एच.ओ. का स्पलेंडर बाइक सतलुज क्लब के बाहर चोरी होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार एस.एच.ओ. की क्लब के चुनाव में ड्यूटी लगी थी। पुलिस मुलाजिम जब अपनी ड्यूटी के बाद बाहर आया तो उसने देखा कि उसका बाइक क्लब के बाहर नहीं था। उन्होंने अपने स्पलेंडर बाइक को ढूंढने की कोशिश की परंतु उन्हें नहीं मिला।

काफी मशक्कत के बाद पुलिस मुलाजिम ने थाने में फोन लगाया और सूचना दी कि उसका स्पलेंडर बाइक चोरी हो गया है। इस दौरान उन्होंने थाना कैलाश नगर के मुंशी को बताया कि वह सतलुज क्लब में ड्यूटी देने गए थे और बाइक क्लब के बाहर लगााई थी। जब वह वापिस आए तो उनके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई। उनका बाइक वहां पर नहीं था। यहां यह बता दें कि उन्हें खुद ही अपनी बाइक चोरी की शिकायत लिखनी पड़ेगी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद वहां लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली जा रही है। उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन यहां से बाइक चोरी होने की वारदातों को अंजाम दिया जाता है। पुलिस की ढीली कार्रवाई के कारण बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद हैं।

Comments


bottom of page