सोशल प्लेटफार्म जैसे फेसबुक,इंस्टाग्राम,ट्वीटर आदि पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों पर सिरसा पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सिरसा के सदर थाना में सिरसा के 2 लोगों सहित हिसार व् फतेहाबाद के एक एक और 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में आज सदर थाना प्रभारी देवी लाल ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो लोग हथियारों के साथ फोटो डाल कर भय का वातावरण पैदा करते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सदर थाना प्रभारी देवी लाल ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर कुछ युवाओं द्वारा हथियारों के साथ फोटो अपलोड की गई थी इस सम्बन्ध में सिरसा के 2 लोग,हिसार व् फतेहाबाद के 2 अन्य लोगों के खिलाफ सिरसा के सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है और आगे भी जांच की जा रही है। देवी लाल ने बताया कि ऐसे और भी लोग जो इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाए जाएंगे पुलिस द्वारा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी क्युकी ऐसे लोग कही न कही भय का वातावरण पैदा करते हैं।
Comments