अब Ice Cream से निकला जमा हुआ सांप, देखकर उड़े लोगों के होश!
- News Team Live
- Mar 7
- 1 min read

इंटरनेशनल डेस्क
थाईलैंड में एक चैंकाने वाला मामला सामने आया है। एक रेबन नक्लेनगबून नाम के व्यक्ति ने सड़क किनारे पर खाने के लिए ठेले से एक आईसक्रिम खरीदी पर जब खाने लगे तो उन्हें उसमें एक काले और पीले रंग का सांप जमा हुआ दिखा । इस डरावनी तस्वीरें को जब उन्होंने फेसबुक पर शेयर कीं जिसके बाद यह मामला वायरल हो गया।
फेसबुक पर नक्लेनगबून ने थाई भाषा में लिखा, क्या यह मर चुका है? मैंने इसे खरीदा है यह असली तस्वीर है। और ये थाईलैंड में मशहूर ब्लैक बीन आइसक्रीम थी। विशेषज्ञों के अनुसार यह सापं हल्का जहरीला गोल्डन ट्री स्नेक हो सकता है ये सांप खासकर 70 से लेकर 130 सेंटीमीटर तक भी लंबा हो सक्ता है ये पहली बार नहीं है । जब खाने-पीने की चीजो में इस तरह की चीजें मिली हैं
ं इस से पहले भी मुंबई में आइसक्रीम में मिली इंसान की उंगली और कोलकाता में फ्रेंच फ्राइज में निकली तली हुई छिपकली
Comments