Breaking News
top of page

अबूबशहर भारत माला अनिश्चितकालीन पड़ाव आज दूसरे दिन जारी रहा


*

दिनांक-3.3.2022*


*अबूबशहर भारत माला अनिश्चितकालीन पड़ाव आज दूसरे दिन जारी रहा*


*वीआरसी कंपनी के कर्मचारियों के साथ आज पहले दौर की वार्ता हुई विफल*


*शासन प्रशासन ने 7 मार्च तक जायज मांगों को धरातल पर लागू नहीं किया तो दिन रात धरने पर डटकर रोजाना 5 किसान करेंगे कार्मिक अनशन*


भारतमाला अमृतसर जामनगर हाईवे में किसानों ने टंकी आंदोलन के समझौते को लागू करने की मांग को लेकर अबूबशहर हाईवे पर प्लांट के सामने गत दिवस पक्का मोर्चा लगा दिया। आज 12:00 बजे वीआरसी कंपनी के कर्मचारी धरना स्थल पर पहुंचे। निर्माणाधीन हाईवे में रस्ते खाल अंडरपास में अनेक अनियमितताओं को लेकर कर्मचारियों के साथ करीब 2 घंटे वार्ता हुई, किसानों ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा की टंकी आंदोलन के दौरान हुए समझौते से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा उसके साथ साथ किसानों ने कहा की हाईवे के निर्माण के दौरान क्षेत्र के ही किसानों मजदूरों को रोजगार देना होगा वह ठेकेदार किसानों को गुमराह कर खेतों से मिट्टी उठाने का प्रयास ना करें ठेकेदार जिस खेत से मिट्टी उठाएगा उस खेत मालिक को मिट्टी का भुगतान ठेकेदार करेगा अन्यथा किसान खेतों से मिट्टी भी नहीं उठाने देंगे उसके बाद एक बार फिर वीआरसी के कर्मचारी किसानों की मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का झूठा आश्वासन देकर चले गए। आज की वार्ता पूर्ण रूप से विफल रही। वार्ता विफल होने के बाद किसानों ने प्लाट के गेट पर जाकर इंकलाबी नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों की दुश्मन जजपा भाजपा मुर्दाबाद, यह सड़कों की सैर नहीं, दुष्यंत खट्टर मोदी तेरी खैर नहीं, किसानों के साथ वायदा खिलाफी नहीं चलेगी, लोकतंत्र में गुंडागर्दी नहीं चलेगी, इंकलाब जिंदाबाद जैसे जोरदार नारे लगाए गए। आंदोलनरत किसानों को संबोधित करते हुए काॅ राकेश फगोडि़या,जसवीर सिंह भाटी, एडवोकेट खुशदीप सिंह Bku चडूनी ने कहा की खट्टर सरकार किसी मुगालते में ना रहे तमाम जन संगठन एकजुट होकर किसान विरोधी हुकूमत का मुकाबला करेंगे उन्होंने कहा की अगर सरकार ने इसी 7 मार्च तक किसानों की जायज मांगों को धरातल पर लागू नहीं किया तो 8 मार्च को किसान दिन-रात धरने पर डट कर कार्मिक अनशन की शुरुआत करेंगे वह जब तक सरकार मांगे नहीं मानेगी रोजाना पांच किसान कार्मिक अनशन पर बैठेंगे जिस मजबूती के साथ आज से पहले किसानों ने लगातार सरकार का मुकाबला किया उससे कहीं और ज्यादा मजबूती के साथ लड़ाई जारी रहेगी। फगोडि़या ने कहा अगर किसी भी प्रकार का धोखा हुआ तो खट्टर की हुकूमत अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। आज धरना स्थल पर काॅ राकेश फगोडि़या, एडवोकेट खुशदीप सिंह, जसवीर सिंह भाटी, शिवचरण सिंह नंबरदार, सुशील खीचड़, मोहनलाल भाभू, निशांत भाभूं, मलकीत सिंह जोगेवाला, मनप्रीत कंबोज,अजय भाटी, सर्वजीत कौर, जसप्रीत कौर और सैकड़ों किसान नौजवान उपस्थित रहे।


*जारीकर्ता:- काॅ राकेश फगोडि़या 8222063881*


 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating

NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page