अबोहर के मशहूर कुर्ता पजामा शोरूम के मालिक दिनदहाड़े गो/लीयां मारकर क;त्ल
- News Team Live
- Jul 7
- 2 min read

फाज़िल्का (पंजाब): पंजाब के फाज़िल्का जिले के अबोहर शहर में मंगलवार 7 जुलाई को एक सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. शहर के मशहूर कुर्ता-पजामा दुकान ‘वेयर वेल’ के मालिक संजय की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, दो से तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और दुकान के सामने गाड़ी पार्क करते समय संजय पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इस हमले में संजय को कई गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की तलाश की जा रही है.
काफी मशहूर थी दुकान
स्थानीय लोगों ने बताया कि ‘वेयर वेल’ दुकान को संजय अपने भाई जगत के साथ मिलकर चलाते थे. यह दुकान अबोहर में अपनी क्वालिटी के लिए पॉपुलर है. संजय की हत्या की खबर फैलते ही स्थानीय व्यापारी और समुदाय में आक्रोश फैल गया. अस्पताल के बाहर सैकड़ों व्यापारी और स्थानीय लोग इकट्ठा होकर इस क्रूर हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं शहर में व्यापारियों की सुरक्षा पर सवाल उठाती हैं. पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में बताया कि हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया. सूत्रों के अनुसार, यह हत्या आपसी रंजिश या फिरौती से जुड़ी हो सकती है. अभी तक कोई ठोस कारण का पता नहीं चल पाया है.बता दें कि मोगा में हाल ही में पंजाबी अभिनेत्री तान्या कंबोज के पिता डॉ. अनिलजीत कंबोज पर हमले की तरह है. यह घटना भी पंजाब में बढ़ते संगठित अपराध और गैंगस्टर गतिविधियों की ओर इशारा करती है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करे.
जांच कर रही है पुलिस
इस घटना ने अबोहर के व्यापारी समुदाय में भय और आक्रोश पैदा कर दिया है. व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया है.






Comments