एसडीएम डबवाली को ज्ञापन देकर नीलगाय के मारने की अनुमति देने का निर्णय वापस लेने की मांग करेगा बिश्नोई समाज
- News Team Live
- Feb 9
- 1 min read

डबवाली
हरियाणा कैबिनेट द्वारा फसलें बर्बाद करने वाले नर नीलगाय के मारने की अनुमति देने के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है। इसे लेकर कल सोमवार सुबह 9 बजे बिश्नोई समाज द्वारा जीव रक्षा सभा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रजीत बिश्नोई व बिश्नोई सभा डबवाली के अध्यक्ष कुलदीप कुमार जादूदा के नेतृत्व में एसडीएम डबवाली को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस संबंध में इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि समाज के लोग बिश्नोई धर्मशाला डबवाली में एकत्रित होंगे व सरकार के निर्णय पर रोष प्रकट करते हुए एसडीएम ऑफिस जाकर ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि नीलगाय की हत्या करने की अनुमति देने का हरियाणा सरकार का निर्णय ठीक नही है। इससे बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हैं। उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज जीवों की रक्षा के लिए वर्षों से संघर्ष करता आया है। अब भी हरियाणा कैबिनेट के निर्णय को बर्दाश्त नहीं करेंगे व सरकार को यह निर्णय बदलना होगा।






Comments