ऑनलाइन भैंस खरीदने के चक्कर में ठगा गया व्यक्ति, लगा हजारों रुपए का चूना
- News Team Live
- 2 days ago
- 1 min read

नारनौल : नारनौल थाना सदर क्षेत्र के गांव गुवानी से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां ऑनलाइन भैंस खरीदने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता विजय ने पुलिस को बताया कि उसने 13 नवंबर को यूट्यूब पर एक भैंस का वीडियो देखा और खरीदने की इच्छा जताई। इसके बाद उसने वीडियो में दिए गए फोन नंबर पर कॉल किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को सोनू जाट, निवासी जयरामपुरा, जयपुर (राजस्थान) बताया। आरोपी ने ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर 5000 रुपए मांगे, जो उसने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन आरोपी ने भैंस को गाड़ी में भेजने की बात कही और GPS खराब होने का बहाना बनाकर अलग-अलग किश्तों में 14500, 14000 और 500 रुपए और वसूल लिए। आरोपियों ने कुल 34000 रुपए ठग लिए। न तो भैंस की डिलीवरी की गई और न ही रकम लौटाई गई।






Comments