कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने इस तरह बचाई जान...मचा हड़कंप
- News Team Live
- Nov 18, 2023
- 1 min read

सोनीपत
सोनीपत में स्थित महलाना रोड पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। जब सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। वहीं आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
बताया जा रहा है कि अचानक आग लगने के बाद चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई है। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी है। कार चालक ने बताया कि वह किसी काम से दिल्ली गया था और रोहट के रहने वाले हैं। महलाना रोड पर उन्होंने किसी काम के चलते अपनी कार को खड़ा किया था, लेकिन कार में अचानक आग लग गई।






Comments