काला जादू करने की धमकी देकर रुपए ऐंठने के मामले में वांछित को किया शामिल जांच
- News Team Live
- Apr 10
- 1 min read

पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना औंढा पुलिस ने एस्ट्रोलॉजी साइट की आड़ में काला जादू करने की धमकी देने के मामले में आरोपी अनुभव जैन पुत्र सुरेश जैन निवासी आगरा उत्तर प्रदेश को अदालत के आदेशानुसार शामिल जांच किया गया है ।
इस संबंध में प्रभारी थाना औंढा निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि दिनांक 03.02.2025 को मोहित कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी गांव खाई शेरगढ़ की शिकायत पर कि एक दिन उसे इंस्टाग्राम पर एस्ट्रोलॉजी की एड दिखी जिस पर क्लिक करने पर उसे एक नम्बर प्राप्त हुआ जिस पर उसने व्हाट्सएप्प के माध्यम से अपनी समस्या बताई । जिस पर पूजा पाठ के नाम पर पैसे डलवाने व और पैसे ना देने पर जिन छोड़ कर काला जादू करने की धमकी देने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान एक आरोपी विक्रमजीत को पहले ही काबू किया जा चुका है । आरोपी अनुभव जैन को अदालत के आदेशानुसार शामिल जांच कर न्यायिक कार्यवाही की गई ।






Comments