किराएदार द्वारा दुकान नहीं खाली करने पर महिला ने उठाया खौफनाक कदम
- News Team Live
- Sep 16, 2022
- 1 min read

घल्लखुर्द
घल्लखुर्द थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-12 मुदकी में एक व्यक्ति द्वारा दुकान नहीं खाली करने से परेशान एक महिला ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस में दर्ज बयान में शिकायतकर्ता जोगिंदर सिंह पुत्र बख्तौर निवासी गांव शकूर ने कहा कि उसकी बहन हरविंदर कौर के परिवार ने कुछ समय पहले वार्ड नंबर 12 मुदकी में मकान खरीदा था। उस मकान में एक दुकान भी थी।
उक्त दुकान में आरोपी मदन लाल ने करियाना की दुकान चलाता है और उसे हरविंदर कौर ने कई बार दुकान खाली करने के लिए कहा लेकिन आरोपी ने दुकान खाली नहीं की। इस बात से हरविंदर कौर परेशान होने लगी और उसने खुद को घर में ही पंखा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उक्त मामले में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।






Comments