कोरोना वैक्सीन से बढ़ जाता है Heart Attack का खतरा? जानिए क्या कहते हैं Health Experts
- News Team Live
- Apr 12, 2023
- 1 min read

जालंधर
: कोविड महामारी के बाद देश में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, कुछ टीकों को दिल की समस्याओं को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ऐसी आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि टीके दिल के दौरे का कारण बन सकते हैं। 'ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज' के मुताबिक, भारत में करीब एक-चौथाई यानी 24.8 फीसदी मौतें दिल की बीमारियों की वजह से होती हैं।जॉर्ज इंस्टीट्यूट इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. विवेकानंद झा ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि हार्ट अटैक का कोविड वैक्सीन से कोई लेना-देना है। दिल के दौरे सहित हृदय संबंधी जटिलताओं का खतरा उन व्यक्तियों में बढ़ जाता है जो कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं। कई अध्ययनों से इस बात के सबूत मिले हैं कि कोविड संक्रमण दिल के दौरे के खतरे को बढ़ाने में भूमिका निभाता है। शोध से पता चला है कि कोविड में उन लोगों में छिपे हुए हृदय रोग के लक्षणों को प्रकट करने की क्षमता है, जिनका निदान नहीं किया गया था।कोविड के कारण हृदय या गुर्दे में सूजन ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के एक अध्ययन में पाया गया कि कोविड के कारण हृदय और गुर्दों में सूजन आ जाती है। इसके साथ ही यह शरीर की रक्षा प्रणाली के कारण होने वाली सूजन को भी बढ़ाता है। यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी की एक पत्रिका कार्डियोवास्कुलर रिसर्च में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि कोविड अल्प और दीर्घावधि में हृदय रोग और मृत्यु के बढ़ते जोखिम से जुड़ा है।






Comments