घर से झगड़ा करके निकला युवक... इस हालत में मिला सुबह
- News Team Live
- Apr 17, 2023
- 1 min read

फतेहाबाद
फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र के गांव बैजलपुर में आज सुबह युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। शव गांव से कुछ ही दूरी पर भूना रोड पर सड़क किनारे मिला। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौत हुई है। वहीं युवक के परिजनों का कहना है कि सुक्खा रविवार रात किसी बात पर झगड़ा करके घर से निकल गया। इसके बाद वह लौटा नहीं, लेकिन सुबह उसका शव मिलने की खबर आई।
वहीं पुलिस के अनुसार शव लहूलुहान हालत में मिला है। किसी वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।






Comments