घर से नाराज होकर निकली 13 वर्षीय लड़की को मात्र तीन घंटे में ढूंढकर परिजनों के किया हवाले*
- News Team Live
- Mar 30
- 2 min read

डबवाली 30 मार्च । पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के मार्गदर्शन में डबवाली पुलिस द्वारा जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत कार्रवाई करते हुए सभी थाना एवं चौकियों ने तत्परता दिखाते हुए खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाने का सराहनीय कार्य किया है और इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की है । इस ऑपरेशन में एक नया आयाम स्थापित करते हुए थाना औढ़ा पुलिस ने मात्र तीन घंटे में घर से नाराज होकर निकली 13 वर्षीय लड़की को उसके परिजनों से मिलवाने में कामयाबी हासिल की है । अपनी खोई हुई लड़की को वापिस पाकर अभिभावक खुश हुये व डबवाली पुलिस का तहेदिल से धन्यवाद किया ।
इस मामले में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उप नि. बनवारी लाल थाना औढ़ा ने बताया कि दिनांक 29.03.2025 को वे गश्त पड़ताल के दौरान गांव औढ़ा में मौजूद थे कि उन्हें एक लड़की पैदल-पैदल गांव घुकांवाली की तरफ से आती हुई दिखाई दी जो बीमार लग रही थी । जो लड़की को महिला उप नि. राज कौर को बुलाकर थाना में लाकर उससे पूछताछ की तो उसने अपना पता गांव घुकांवाली का बताया । जो छानबीन करके उसके घरवालों को बुलाया गया व उसकी काउंसलिंग करवाई गई । परिजनों ने बताया कि उनकी लड़की परेशान थी व अपनी मां से अनबन होने पर करीब दो बजे घर से निकल गई थी जो पैदल पैदल औंढा आ गई । जो बाद जांच पड़ताल लड़की को परिजनों के हवाले किया गया ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने कहा है कि यदि उनके आस-पास क्षेत्र में यदि मूक बधिर या गुमशुदा छोटे बच्चे या मानसिक तौर पर बीमारी की स्थिति में नजर आए तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करें । पुलिस प्रशासन ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा है कि यदि आपके आसपास मानसिक परेशानी, शारीरिक बिमारी या किसी अन्य कारणवश अगर कोई बच्चा,महिला या मूक बधिर अपने परिवार से बिछड़ गया है,और वह अपने परिवार तक पहुँचने में सक्षम नही है,तो ऐसे बच्चों का पूर्ण विवरण जुटाकर उनको वेरीफाई कर अपने मोबाइल फोन में खोया-पाया एप में डाउनलोड उनका विवरण फोटो सहित दर्ज करें ताकि एप के माध्यम से गुमशुदा महिला, पुरुष व बच्चे के बारे में परिजनों तक जानकारी पहुंच सके । डबवाली पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है ।






Comments