चौटाला गांव में आंदोलनकारियों ने पीले चावल देकर संघर्ष में भागीदारी सुनिश्चित करने का दीया निमंत्रण
- News Team Live
- Dec 14, 2022
- 2 min read

(डबवाली)
चौटाला गांव के कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज लगातार 14 वें दिन नवजात शिशुओं के मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने, सभी रिक्त पदों को भरने एवं अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहा है। धरना स्थल पर चौटाला गांव के सैंकड़ों लोग 14 दिन से संघर्षरत हैं लेकिन आज तक उपायुक्त सिरसा और स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ ने धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली है। ग्रामीणों की चेतावनी के अनुसार चौटाला गांव का बाजार दुकानदार व्यापारी बंधुओं के सहयोग से कल पूर्ण रुप से बंद रहेगा। आज संघर्षरत किसान नेता राकेश फगोडि़या, प्रेमसुख गोदारा, सुभाष बारूपाल, अमर सिंह सहू सहीत साथियों ने गांव के मुख्य बाजार में किसानों मजदूरों नौजवानों दुकानदार व्यापारी बंधुओं को पीले चावल देकर संघर्ष में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। समस्त दुकानदारों ने आंदोलन का जोरदार समर्थन करते हुए कहा कि कल पूरे दिन बाजार बंद रहेगा और अगर उपायुक्त सिरसा ने धरना स्थल पर पहुंचकर जायज मांगों को नहीं माना और अगर जरूरत पड़ी तो अनिश्चितकाल के लिए बाजार को बंद करेंगे। संघर्षरत नेताओं ने कहा कि कल धरना स्थल पर चौटाला गांव के साथ-साथ आसपास के गांव के भी हजारों बुजुर्गों महिलाओं सहित ग्रामीण पहुंचेंगे और दोपहर तक उपायुक्त सिरसा का इंतजार करेंगे। उसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करेंगे और अनिश्चित काल के लिए यातायात भी ठप करेंगे।

कोई बड़ा घटनाक्रम हुआ तो उसका जिम्मेदार अस्वेदनशील स्थानीय प्रशासन रहेगा। आज गांव के पंचायत घर में सभी विचारधाराओं के पंचों, ब्लॉक समिति सदस्यों, एवं पूर्व सरपंच कृष्ण बिश्नोई सहित नवनिर्वाचित सरपंच सुभाष बिश्नोई के साथ आंदोलनकारियों की बैठक हुई और सभी पंचों ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह अपने अपने वार्ड में जनसंपर्क करेंगे और सुबह बड़ी संख्या में किसानों मजदूरों को लेकर धरना स्थल पर पहुंचेंगे। फगोडि़या ने कहा कि 11 एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति एवं तुरंत प्रभाव से प्रसूति रोग विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति सहीत सभी अव्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया जाता तब तक जोरदार लड़ाई जारी रखेंगे कल हरियाणा सरकार और चौटाला का किसान मजदूर आमने सामने होगा। अगर सरकार की मनसा टकराव की होगी तो टकराव करेंगे लेकिन इलाके का किसान किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेगा। सरकार को सभी जायज मांगों पर मोहर लगानी पड़ेगी। आज धरना स्थल पर अमर सिंह सहू, प्रेमसुख गोदारा, राकेश फगोडि़या, सुभाष बारूपाल भीम आर्मी, रामकुमार लोह मरोड़, चंदू राम सिहाग, पृथ्वी सिंवर, अश्वनी सहारण, छोटू राम बिश्नोई, कॉमरेड मुकेश सिंवर, कृष्ण कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान नौजवान उपस्थित रहे।






Comments