छात्रों के लिए अहम खबर, 12वीं कक्षा की Datesheet change
- News Team Live
- Feb 17, 2023
- 1 min read

मोहाली
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा होला मोहल्ले के समागम को मद्देनजर रखते हुए 12वीं कक्षा की 20 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं की डेटशीट में तबदीली कर दी गई है। शिक्षा बोर्ड के उप सचिव मनमीत भट्ठल अनुसार होला मोहल्ला समागम को ध्यान में रखते हुए 12वीं कक्षा का वातावरण शिक्षा का सोमवार 6 मार्च को करवाए जाने वाला एग्जाम अब 21 अप्रैल 2023 को निर्धारित समय पर करवाया जाएगा। श्री भट्ठल ने स्कूल प्रमुखों को हिदायतें जारी की हैं कि वे परीक्षार्थियों को इस तबदीली संबंधी सूचित करना यकीनी बनाएं ताकि छात्रों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। 12वीं श्रेणी की परीक्षा संबंधी पूरी जानकारी और डेटशीट शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध है। अन्य किसी जानकारी के लिए कार्यालय फोन नं. 01725227333 पर संपर्क कर सकते हैं।






Comments