जानें क्यों, पंजाब में 100 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR दर्ज
- News Team Live
- Oct 9
- 1 min read
पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री साझा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। राज्य भर में अब तक ऐसे 100 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।

इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक 71 वर्षीय वकील राकेश किशोर ने मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की कोशिश की थी। इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने वकील के खिलाफ ज़ीरो एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अपमानजनक या उकसाने वाली पोस्ट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







Comments