जेलों में अब नवविवाहिता संग समय बिता सकेंगे कैदी, रखना होगा इन बातों का ध्यान
- News Team Live
- Sep 21, 2022
- 1 min read

लुधियाना
पंजाब जेल विभाग के अधिकारी अनुसार जेल कैदी अपनी नवविवाहित पत्नी संग समय बिता सकेंगे। उक्त सुविधा आरंभ करने वाला पंजाब पहला राज्य बन गया है।
बताया गया है कि नई जिला जेल नाभा, गोइंदवाल साहिब, बठिंडा जेल में ही नवविवाहित मुलाकात की अनुमति दी गई है। विभाग ने आशा प्रकट की है कि कैदियों के विवाहित बंधन मजबूत होने के साथ इनका अच्छा आचरण भी सुनिश्चित होगा। 3 महीने में एक बार इस मुलाकात की इजाजत होगी। जेल में आने वाले पति या पत्नी को शादी का प्रमाण पत्र, मेडिकल प्रमाण पत्र भी दिखाना अवश्य होगा ताकि वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित ना हो। सूत्रों के अनुसार यह सुविधा लुधियाना की सेंट्रल जेल व ब्रोस्टल जेल में नहीं शुरू हुई है।






Comments