डबवाली उत्तम नगर से युवक हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, केस दर्ज
- News Team Live
- Apr 6, 2023
- 1 min read

डबवाली।
वार्ड नंबर-1 के उत्तम नगर से एक युवक संदिग्ध हालात में लापता हो गया। लापता युवक की पत्नी ने गोल बाजार चौकी डबवाली ने गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई है। पुलिस ने लापता युवक पवन कुमार की धर्मपत्नी सर्वजीत के बयान पर उसके पति की गुमशुदगी की रपट दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उत्तम नगर निवासी सर्वजीत ने पुलिस में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति पवन कुमार मानसिक रूप से बीमार है, जिसकी दवाई चल रही है। जो विगत 31 मार्च की दोपहर करीब अढाई बजे कही चला गया। उनके परिजनों ने अपने स्तर पर रिश्तेदारी व आसपास उसकी काफी तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। अब करीब छह दिन का समय बीत जाने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चलने पर उसकी गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई है। ऐसे में पुलिस उसके पति को जल्द तलाश करें।
Comments