डबवाली में फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर का छापा, मिठाई विक्रेता के उड़े होश, एक दुकान पर भरा सैंपल
- News Team Live
- Jan 23
- 1 min read

डबवाली में कल शाम अचानक एफएसओ ने की छापेमारी दरअसल डबवाली के बठिंडा चौक स्थित राम जी स्वीट्स पर फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ गौरव ने अचान छापा मारा दुकान में गंदगी देखकर अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और लड्डू का नमूना भरते हुए मिठाई बनाने वालों को सफाई का सख्त निर्देश दिया फूड सेफ्टी ऑफिसर ने जांच के दौरान मिठाई तैयार करते समय सफाई और हाइजीन का पालन करने की हदायत दी दूसरी और रामजी स्वीट्स के संचालक राम कुमार ने कहा फूड सेफ्टी ऑफिसर ने जांच की और मिठाई बनाते समय सिर ढकने का निर्देश दिया लड्डुओं का नमूना लिया लेकिन कोई कमी नहीं पाई, गई हम नियमों का पूरा पालन करते हैं इस कार्रवाई के बाद मिठाई दुकानदारों में हलचल मच गई असल में त्योहारों के समय मिठाई वक्रेता कई बार साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते जिस कारण आम लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो जाता है , बहुत बार न्यूज़ के माध्यम से इस तरह की खबरें भी निकाल कर सामने आती है की त्यौहार में दुकानदार अधिक मुनाफा कमाने के लिए मिलावटी सामान का उपयोग भी करते है इसीलिए डबवाली में कल पांच दुकानों पर जांच की गई और साफ सफाई के सख्त निर्देश एफएसओ द्वारा दिए गए | ReplyForward Add reaction |






Comments