डबवाली वार्ड न. 16 नई पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू
- News Team Live
- Dec 1, 2023
- 1 min read

डबवाली
वार्ड न. 16 के पार्षद सुमित अनेजा मेरा वार्ड मेरा परिवार कार्यक्रम के तहत अपने वार्डवासियों की समस्याओं को दूर करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने वार्ड नंबर 16 मे नई पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू करवाया। इससे वार्डवासियों की काफी समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा। सुमित अनेजा ने बताया कि पिछले कई समय से वार्ड की कुछ एरिया में कभी कभार गंदे पानी की शिकायतें भी आ रही थी। नई पाइपलाइन डल जाने के बाद पूरे वार्ड में पानी सप्लाई की व्यवस्था में सुधार होगा और हर घर हर परिवार को पीने का साफ पानी उपलब्ध होगा। सुमित अनेजा के मुताबिक इलेक्शन के समय भी वार्ड वासियों की डिमांड थी की पानी साफ नहीं आता है तो मेरा ये वायदा था की नई पाइप लाइन डलवा कर इस समस्या को जड़ से खत्म किया जायेगा। इस प्रकार उन्होंने अपना चुनावी वायदा निभाने का काम किया है।






Comments