डबवाली विकास मंच व डबवाली व्यापारी संगठन ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
- News Team Live
- May 22, 2022
- 2 min read

डबवाली
डबवाली विकास मंच व डबवाली व्यापारी संगठन ने शहर की अनेक समस्याएं दूर करने व लंबित मांगों को लेकर रविवार को डबवाली पहुंची सांसद सुनीता दुग्गल से रेलवे स्टेशन पर मुलाकात की व उन्हें दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपा। सभी ने जम्मूतवी ट्रेन का ठहराव होने के लिए सांसद का धन्यवाद भी किया।
विकास मंच संयोजक नरेश सेठी व अन्य ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डबवाली हल्के के लोगों की अनेक समस्याएं हैं जिस कारण लोगों को वर्षों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कई लंबित मांगें हैं जिन्हें शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाया जाए। उन्होंने बताया कि शहर के कॉलोनी रोड, न्यू बस स्टैंड रोड व आसपास के अन्य बाजारों में ट्रैफिक समस्या गंभीर हो चुकी है। शहर को इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए रामलीला ग्राऊंड के पास पड़ी रेलवे की टावर वाली जगह पर पार्किंग स्थल बनवाया जाए। रेल लाइनों के कारण डबवाली शहर दो हिस्सों में बंटा हुआ है। शहर में दोनों तरफ आने जाने के लिए पहले लाइनों पर फुट ब्रिज बना हुआ था जिसे बंद कर दिया गया था। इसलिए लाइनों के ऊपर से दोनों तरफ आर-पार फुटब्रिज या रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण करवाया जाए। रेलवे माल लोडिंग तथा अनलोडिंग प्लेटफार्म को शहर से बाहर स्थापित किया जाए। रेलवे फाटक संख्या सी33 पर सड़क के हालात बहुत बुरे हैं सड़क का निर्माण करवाया जाए। रेलवे फाटक के पास जो दीवार भी है उसकी भी हालात बहुत बुरे हैं उसे भी नया बनाया जाए। रेलवे में बंद पड़ी पानी की डिग्गियों को बंद किया जाए। डिग्गियों के कारण शहर में डेंगू समस्या फैलना आम बात हो चुकी है कृपया यहां सफाई व्यवस्था कर पार्क का निर्माण करवाया जाए।
न्यू बस स्टैंड रोड पर पार्किंग व सुलभ शौचालय बनाने की मांग:
डबवाली व्यापारी संगठन द्वारा किए ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2014 में तत्कालीन एसडीएम सतीश सैनी ने न्यू बस स्टैंड रोड की बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था की जरूरत को देखते हुए रोडवेज की खाली पड़ी पिछली जगह में नगर परिषद की सहायता से न्यू बस स्टैंड रोड पर एक पार्किंग का निर्माण किया था। पिछले 7 सालों से यह पार्किंग चल रही थी। अब अचानक ही पार्किंग को बंद कर दिया गया है। यह पार्किंग डबवाली शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को काफी हद तक संभाल रही थी। पार्किंग बंद होने से अब गाडिय़ां इधर-उधर खड़ी हो रही है। और न्यू बस स्टैंड रोड पर भयानक जाम की स्थिति बनी रहती है। यह रोड बस स्टैंड को रेलवे स्टेशन से जोडऩे का मुख्य रास्ता है। और शहर का मुख्य रोड है। अब इस रोड से पार्किंग बंद होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल हो रहा है। कृपया पार्किंग को जल्द पब्लिक के लिए खुलवाया जाए और पार्किंग का सही तरीके से निर्माण कर दोबारा शुरू करवाया जाए।
ज्ञापन में यह भी बताया कि न्यू बस स्टैंड रोड, कॉलोनी रोड व मीना बाजार मैं कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। जल्द से जल्द तीनों मार्केट में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाए। सांसद सुनीता दुग्गल ने उपरोक्त मांगों व समस्याओं को लेकर मौके पर ही रेलवे अधिकारियों तथा फोन के माध्यम से एसडीएम से बात की व निर्देश दिए।
इस अवसर पर भारत भूषण समारा, अनिल सिंगला, प्रदीप मोंगा, संजय कक्कड, राजन टक्कर, महेंद्र सिड़ाना, राजू मिढ़ा, सुभाष बतरा व अन्य लोग साथ थे।






Comments