दीपक गर्ग सर्वसम्मति से जैन तेरापंथ धर्मसंघ के अध्यक्ष निर्वाचित
- News Team Live
- May 15, 2022
- 1 min read


डबवाली।
जैन तेरापंथ धर्मसंघ के सदस्यों की एक बैठक सभा सरंक्षक बलदेव गर्ग की अध्यक्षता में हुई। सभा की शुरूआत नवकार महामंत्र के जाप कर की गई। जिसमें सर्वप्रथम सभा के वर्तमान पदाधिकारियों का चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सभाध्यक्ष डा. योगेश गुप्ता एवं दीपक गर्ग ने महासभा के नियमों के अनुसार अपनी टीम सहित अपने-अपने पदों का विसर्जन कर दिया। इसके उपरांत सभी सदस्यों ने पदाधिकारियों का चयन करने हेतु अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान सचिव दीपक गर्ग की धर्म और संस्था के प्रति निष्ठा ओर सेवा भावना को देखते हुए उन्हें सर्वसम्मति से मंगल ध्वनि के साथ अध्यक्षपद पर निर्वाचित कर दिया। इसके अलावा बलदेव गर्ग, डा. शिवजीराम गर्ग, कौरचंद गर्ग को सरंक्षक, डा. योगेश गुप्ता, अशोक गर्ग, रमेश बांसल को सलाहकार, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, ललित गर्ग, हैप्टी गर्ग कोषाध्यक्ष, दविन्द्र अग्रवाल, अवकाश बांसल संयुक्त सचिव, सुरेन्द्र जिंदल प्रचार सचिव नियुक्त किए गए। नपवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक गर्ग ने संपूर्ण तेरापंथ समाज का तहेदिल से आभार जताते हुए कहा कि परमपूज्य युगप्रधान आचार्य महाश्रमण जी के परमपावन आर्शीवाद एवं उनकी कृपा से सभी सदस्यों की उम्मीदों पर पूरा उतरने का प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि दीपक गर्ग पिछले तीन दशकों से समाजसेवा के क्षेत्र में अपना अहम योगदान दे रहें हैं और शहर की कई प्रमुख संस्थाओं का सफलता पूर्वक नेतृत्व कर रहे हैं।






Comments