धरनारत सब्जी मंडी आढ़तियों के बीच पहुंचे डॉ केवी सिंह, पुलिस प्रशासन से बोले आरोपियों पर जल्द हो कार
- News Team Live
- May 22, 2023
- 1 min read

हफ्ता वसूली के मुद्दे को लेकर धरनारत सब्जी मंडी आढ़तियों के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह पहुंचे और उन्होंने धरनारत आढ़तियों से सारे घटनाक्रम की जानकारी ली।सब्जी मंडी के आढ़तियों ने डॉ सिंह को बताया कि पिछले कुछ दिनों से स्थानीय दुकानों पर काम करने वाले दो व्यक्तियों द्वारा उन पर हफ्ता वसूली देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और बात ना मानने पर उन्हें झूठी शिकायत देकर फंसाने की धमकी दी जा
रही है। उन्होंने डॉ सिंह को बताया कि पुलिस को विगत 16 मई को शिकायत देने के बावजूद आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसके फलस्वरूप मजबूर होकर उन्हें धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग उठानी पड़ रही है।
धरने का समर्थन करने पहुंचे डॉ केवी सिंह ने सारी जानकारी लेकर एसपी सिरसा व एसएचओ डबवाली से बात कर उन्हें सारी घटना से अवगत करवाया और दोषियों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग रखी। डॉ केवी सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने उन्हें जल्द से जल्द दोषियों पर बनती कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। डॉ सिंह ने आढ़तियों को धरना समाप्त करने का आह्वान किया ताकि किसानों की खराब हो रही सब्जी व रेहडी लगाने वालों का आर्थिक नुकसान बच सके तथा उपभोक्ताओं को आसानी से सब्जी मिल सके।






Comments