धुंध के कारण आपस में भिड़े कई वाहन, घायलों में मची चीख-पुकार
- News Team Live
- Dec 18, 2022
- 1 min read

करनाल : करनाल जिले के नेशनल हाईवे-44 पर मधुबन के पास दो जगह सड़क हादसे देखने को मिले। जहां धुंध के कहर में करीब 25 से 30 वाहन आपस में भिड़ गए। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि अचानक हुए हादसे से पुलिस महकमे और वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। इसके अलावा सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हादसे के दौरान घायलों की चीख-पुकार दूर तक सुनाई दे रही थी। धुंध के कारण हुए इस हादसे में हरियाणा रोडवेज की दो बस भी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें कुछ सवारियों को चोट लगने की जानकारी मिली है। इसके अलावा कार हरियाणा रोडवेज की बस के नीचे जा घुसी, जिसमें सवार लोग घायल हो गए। दुर्घटना के कारण हाईवे पर इधर-उधर खिलौनों की तरह वाहन बिखरे पड़े हुए हैं।






Comments