निजी स्कूल के क्लासरूम शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग, पंखा चलने की वजह फैली...
- News Team Live
- Sep 3, 2024
- 1 min read

पानीपत शहर स्थित निजी स्कूल एसडी विद्या मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूल में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, आग 8 वी कक्षा के क्लासरूम में लगी थी। क्लासरूम में पंखा चलने की वजह से आग पर्दे में जा लगी। हालांकि जिस वक्त क्लासरूम में आग लगी उस वक्त क्लासरूम में बच्चे नहीं थे । स्कूल में लगे फायर सिस्टम से करीब 10 से 15 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया।
प्रिंसिपल ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सारे बच्चे सुरक्षित हैं। हम कल तक सारी चीज व्यवस्थित कर लेंगे, किसी भी मां-बाप और बच्चे को घबराने की जरूरत नहीं है






Comments