पत्नी ने अपने ही पति को परिवार के लोगों से पिटवाया, जांच में जुटी पुलिस
- News Team Live
- Mar 1, 2023
- 1 min read

फरीदाबाद
फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में एक पत्नी ने अपने ही पति को उसी के घर में बंधक बनाकर अपने परिवार के लोगों से जमकर पिटवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरु कर दी है।
पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उस पर शक करती है जिसे लेकर उसने अपने मायके से लोगों को बुलवाया और घर में बंधक बनाकर बुरी तरीके से पीटा। जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पीड़ित राकेश ने पुलिस को सूचना देकर पत्नी और उसके परिवार के लोगों पर कार्रवाई करने के लिए शिकायत दी।
वहीं इस मामले में राकेश की पत्नी संजू ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ संबंध में है जिसके बारे में कई बार पूछे जाने पर भी नहीं बताया जिससे लेकर घर में तीन दिन पहले झगड़ा हुआ था। वह इस पूरे मामले पर पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बताया कि थाने में शिकायत पति- पत्नी दोनों की तरफ से मिली है। इस मामले में जिस तरह से कार्रवाई बनती है, उस तरीके से कार्रवाई की जाएगी।






Comments