पहली बार 61 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी में भी उछाल
- News Team Live
- Apr 5, 2023
- 1 min read

इस सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। सोने की कीमतों ने आज 61,000 रुपए के लेवल को पार कर लिया है। यह अब तक का ऑलटाइम हाई है। इसके अलावा चांदी के दाम भी 75000 रुपए के पार निकल गए हैं।जानें आज MCX पर कैसे हैं सोने-चांदी के दामकमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने और चांदी दोनों हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सोना 61108 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर है। इसने आज 61113 रुपए का हाई बनाया है और नीचे की तरफ 60958 रुपए का स्तर छुआ है। सोने में कारोबार की शुरुआत तो 61024 रुपए पर हुई थी और इस समय ये 130 रुपए या 0.61 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। सोने के ये दाम इसके जून वायदा के लिए हैं।
चांदी की चमक बढ़ी
एमसीएक्स पर चांदी के दाम 400 रुपए से ज्यादा उछलकर कारोबार कर रहे हैं। चांदी के रेट 412 रुपए या 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 75030 रुपए प्रति किलो पर इस समय दिखाई दे रहे हैं। आज इसने ऊपर की तरफ 75175 रुपए प्रति किलो और नीचे की तरफ 74905 रुपए का लो लेवल बनाया था। चांदी के ये दाम इसके मई वायदा के लिए हैं।
रिटेल बाजार में भी सोना और चांदी जबरदस्त उछले
रिटेल बाजार में भी सोना और चांदी आज जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। दिल्ली में सोने के दाम 1000 रुपए से ज्यादा ऊपर चढ़े हैं।






Comments