पुलिस ने अवैध अस्ला सप्लायर को किया काबू
- News Team Live
- Feb 22
- 1 min read

डबवाली 22 फरवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन आईपीएस के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है । इसी अभियान के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए चौकी चौटाला पुलिस की टीम ने 315 बोर अवैध देशी पिस्तौल सप्लायर आरोपी पवन कुमार पुत्र महावीर निवासी सकता खेड़ा को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी चौटाला उप नि. आनंद कुमार ने बताया कि दिनांक 18.02.2025 को सीआईए डबवाली ने आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा निवासी सकता खेड़ा को 315 बोर अवैध असला सहित काबू किया था । पकड़े गए आरोपी शिवकुमार ने पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि उसे यह असला आरोपी पवन कुमार ने ही उपलब्ध करवाया था । आरोपी पवन कुमार को अदालत में पेश करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।






Comments