प्रेम नगर में हुई युवक की हत्या, मां-बेटे पर मामला दर्ज
- News Team Live
- May 10, 2023
- 1 min read

डबवाली के प्रेम नगर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सिकंदर उर्फ नोलिया पुत्र प्यारे लाल निवासी वार्ड नंबर 15, डबवाली के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा मृतक की माता संतोष रानी के ब्यानों पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

मृतक की माता संतोष रानी ने आरोप लगाया कि उसका बेटा कल अपने घर से पैसे लेने का बोल कर गया था, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला। सुबह मेरी भांजी ने घर आकर उसे बताया कि उसका बेटा प्रेम नगर में रह रही एक महिला के घर पर है। जब वह वहां गई तो उसने महिला सरोज, उसके बेटे तथा एक-दो अन्य उसके बेटे को ई-रिक्शा पर ले गए और उसे सिविल अस्पताल के बाहर ही छोड़कर चले गए। जब वह अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत बताया।

शहर थाना पुलिस के जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक की माता के ब्यान पर आईपीसी की धारा 342, 302, 201 व 34आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






Comments