बीजेपी को हराना कांग्रेस के बस की बात नहीं', सुशील गुप्ता का बड़ा बयान
- News Team Live
- Feb 20
- 2 min read

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता BJP पर दिल्ली में बाहुबल, पैसा, मैनिपुलेशन और धांधली के बल पर विधानसभा चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। उन्हो ने कहा किBJP ने दिल्ली की हर विधानसभा में 10 से लेकर 15000 वोट काटने का काम किया और मेंबर पार्लियामेंट की कोठियां में बैठकर नए वोट बनवाने का काम किया लेकिन चुनाव आयोग चुप्पी धारण करके बैठा रहा जिस कारण आप पार्टी कैंडिडेट बहुत ही कम मार्जन से यह चुनाव हार गए। सुशील गुप्ता सिरसा नगर. परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए आप उम्मीदवार कविता नगर के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। सुशील गुप्ता ने हरियाणा मे भी भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जमकर खरी -खोटी सुनाई और हरियाणा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर व्यापारियों से फिरौती मांगी जाती है। और बिना पैसे दिए हरियाणा में कोई काम नहीं होता। हरियाणा में फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर लोगों रिशवत ली जाती है। गुप्ता ने कहा कि जिस याशी कंपनी ने प्रॉपर्टी आईडी का सर्वे किया, इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने धरना भी दिया। सुशील गुप्ता ने कहा कि यहां सरकार की तरफ से जितने भी पैसे आए, उसका केवल 10ः% ही खर्च किया गया। सुशील गुप्ता ने कहा किBJP सिरसा में कागजों में ही विकास कार्य हो जाते हैं और कार्यों में ही पेमेंट भी हो जाती है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घोटाले उजागर भी किया सिरसा में पार्कों सौंदर्यकरण और सड़कों के नाम पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर हरियाणा में BJP को कोई हराएगी तो वह AAP है कांग्रेस के बस का यह काम नहीं है
Deep Searchbjp
Comments