मौसम में बदलाव व मच्छरों की भरमार से बढ़े खांसी, जुकाम, बुखार के मामले
- News Team Live
- Sep 11, 2022
- 1 min read

मौसम में बदलाव होने के साथ ही खांसी, जुकाम और वायरल बुखार के मामले बढ़ रहे हैं। निजी अस्पतालों में बुखार, जुकाम के मामलों की भरमार है वहीं नागरिक अस्पताल में भी रोजाना 100 के करीब मरीज आ रहे हैं। चिकित्सक डा. अमित कंबोज का कहना है कि मौसम में अचानक होने वाले बदलाव व मच्छरों के कारण लोग बुखार व अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसके साथ दिनभर मौसम परिवर्तनशील रहने के कारण भी लोग सर्दी, जुकाम, बुखार, छाती के दर्द से प्रभावित है। -------- वायरल बुखार व अन्य मौसम जनित बीमारियों से बचाव के लिए हमेशा पूरी बाजू के कपड़े पहने। अपने घरों के आसपास जलभराव न होने दें। ठंडा खाने से परहेज करें। वायरल बुखार से बचने के लिए नीम के पत्तों का सेवन करें। बुखार होने पर जांच करवाएं और उपचार लें। - डा. अमित कंबोज। ------ वीरवार को मिले तीन संक्रमित, 10 हुए स्वस्थ वीरवार को जिले में 505 मरीजों के कोविड सैंपल जांचे गए। अब तक जिले में सात लाख 6476 मरीजों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। वीरवार को कोरोना के तीन नए संक्रमित मिले जबकि 10 की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। वीरवार को मिले संक्रमितों में डबवाली खंड में दो जबकि ओढ़ां में एक केस सामने आया है। जिले में वर्तमान में 25 एक्टिव केस हैं। अब तक जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 34,063 मामले आ चुके हैं इनमें से 33,493 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के कारण जिले में 545 लोगों की मौत हुई है।






Comments