मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने मंत्रिमंडल के साथ दिया इस्तीफा रणजीत चौटाला बन सकते हैं नए सीएम
- News Team Live
- Mar 12, 2024
- 1 min read

चंडीगढ़
हरियाणा की राजनीति में आज बड़ी उठापटक देखी जा रही है। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने मंत्रिमंडल के साथ सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राज्यपाल ने सभी मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर कर लिए है। अब नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा। मनोहर लाल दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि हरियाणा में सीएम के अलावा दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं। डिप्टी सीएम जेपी दलाल और रणजीत चौटाला बन सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में नया सीएम बनाया जा सकता है। सीएम मनोहर लाल खट्टर को करनाल से लोकसभा चुनाव लड़वाया जा सकता है।
Comments