लायंस क्लब सुप्रीम द्वारा लगाए गए ईएनटी जांच एवं उपचार शिविर में 272 मरीजों की हुई जांच
- News Team Live
- Apr 24, 2022
- 2 min read
डबवाली
लायंस क्लब डबवाली सुप्रीम द्वारा आज रविवार को अरोड़वंश स्कूल में ईएनटी जांच एवं उपचार कैंप लगाया गया।

कैंप में सिरसा से पहुंची ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर ममता ने मरीजों की जांच का कार्य किया। डबवाली के सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल में कोई भी ईएनटी रोगों का स्पेशलिस्ट नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में मरीज कैम्प में जांच व उपचार के लिए पहुंचे व 272 मरीजो ने जांच करवाई। इस मौके पर मरीजों को दवाएं भी निशुल्क दी गई।

कैंप के शुभारंभ मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर केवी सिंह, लंबी हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरमीत सिंह खुड्डियाँ, सर्वजीत मसीतां, रणवीर राणा, व बैंक अधिकारी परमजीत सिंह कोचर के अलावा पूर्व नगर परिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, पंजाबी साहित्यकार रमेश सेठी, सतीश जग्गा, विजयंत शर्मा, राजेश जैन, नरेश सेठी, एसपी मसीतां, गौरव मोंगा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। डॉ केवी सिंह व अन्य वक्ताओं ने बेहतरीन स्वास्थ्य कैम्प आयोजन के लिए लायंस क्लब सुप्रीम के प्रधान डॉ अश्वनी सचदेवा व अन्य पदाधिकारियों की खूब सराहना की। डॉक्टर के वी सिंह ने यह भी कहा की सरकारी अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए वह आवाज उठाएंगे व उनका यह प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द सरकारी अस्पताल में आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा सभी सुविधाएं भी मुहैया हों।

लायंस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी गुरदीप कामरा ने मंच संचालन करते हए कहा कि सुप्रीम द्वारा विभिन्न शिविरों का आयोजन कर सामाजिक कार्यो में लगातार भागीदारी की जा रही है। क्लब प्रधान डॉ अश्विनी सचदेवा व सचिव गिफ्टी गिल ने सुप्रीम की गतिविधियों व आगामी प्रकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रोजेक्ट प्रभारी डॉ लोकेश्वर वधवा, अमन चुघ व अशोक सिंगला ने कैम्प में पहुंचे अतिथियों व अन्य गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर खुशी मोहम्मद, दरिया सिंह नामधारी, वरच्युस क्लब प्रधान मनोज शर्मा, सोनू बजाज, विपिन मोंगा, सुमित मिढ़ा, डा. कुणाल सेठी, संजय कटारिया, डा. अश्विनी बत्तरा, नीतिन मैहता सहित अन्य क्लब पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा डा. स्वाति सचदेवा, सुमन कामरा, आशा गर्ग, सीमा वर्मा, सविता वधवा सहित बड़ी संख्या में क्लब की महिला सदस्य उपस्थित रही व कैंप प्रबंधन में पूर्ण सहयोग किया।






Comments