शक्ति अनाथ आश्रम मैं सोमवार को 11 महीने से लावारिस हालत में मिले व्यक्ति को उसके परिजनों को मिलवाय
- News Team Live
- Mar 7, 2022
- 1 min read
डबवाली शहर के हरियाणा बस स्टैंड के नजदीक चल रहे शक्ति अनाथ आश्रम मैं सोमवार को 11 महीने से लावारिस हालत में मिले व्यक्ति को उसके परिजनों को मिलवाया

संस्था संचालक प्रमोद कालेरा ने बताया कि 11 महीने से लावारिस हालत में शहर के पंजाब बस स्टैंड के बाहर 4 दिन से भूखा पैसा मिला था उन्होंने बताया कि जिसके बाद उसे संस्था में लाया गया और इलाज करवाया गया जिसके बाद उसने अपना नाम नाजिम न्यू दिल्ली एक फैक्ट्री का एड्रेस बताया और अपनी बहन का मोबाइल नंबर भी बताया। परंतु कुछ पता स्टेट क्राइम ब्रांच सिरसा के सब इंस्पेक्टर रमेश चंद बताया कि उनकी एक टीम जो मिसिंग को मिलाने का काम कर रही है उन्होंने बताया कि उन्होंनेे उनकी बहन का नंबर पर बात करके नाजिम के माता-पिता का पता लगाया और आज उसके भाई और माता को 11 महीने बाद मिलकर बहुत खुश हुआ। 6 दिन पहले संस्था में आए स्टेट क्राइम ब्रांच सिरसा को सब इंस्पेक्टर रमेश चंद को इसके बारे में बताया तो उसने नाजिम के परिजनों का पता कर उसके भाई और माता को साथ लेकर संस्था में पहुंचे उसके बाद नाजिम से मिलाया और नाजिम को उनके माता के साथ भेजा।






Comments