Breaking News
top of page

सावधान ! गिब्ली स्टाइल फोटो के चक्कर में न पड़े, आपकी प्राइवेसी को बड़ा खतरा हो सकता है



ree

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड छाया हुआ है- गिब्ली स्टाइल AI इमेज । लोग अपनी पर्सनल फोटोज को चैटजीपीटी और अन्य प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर, गिब्ली एनीमेशन जैसी इमेज बना रहे हैं । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह ट्रेंड सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों तक, सभी में लोकप्रिय है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह ट्रेंड आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा बन सकता है । पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि ओपन एआई जैसी कंपनियां, इन फोटोज का उपयोग एआई ट्रेनिंग के लिए कर सकती हैं,तथा बिना आपकी सहमति के ये फोटोज डेटा ब्रोकर के जरिए साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों के हाथों में पहुँच सकती हैं, साइबर अपराधी आपकी फोटोज का गलत इस्तेमाल कर आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं ।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जैसे जैसे टेक्नोलॉजी अपना रूप बदल रही है वैसे-वैसे साइबर क्रिमिनल्स ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं । उन्होने कहा कि आप सावधानी रखकर एआई स्कैम से बच सकते हैं । उन्होने कहा कि कुछ समय पहले तक जालसाज लिंक भेजकर, फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन जालसाजी करते थे, लेकिन अब फ्रॉड के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के जरिए साइबर अपराधी लोगों की आवाज को भी कॉपी कर साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं, इतना ही नहीं फोटो के जरिए आपका नकली वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड की जा रही है । पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के कारण जीवन जीतना आसान हुआ है उतना ही जालसाजी की समस्या भी बढ़ गई है । आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से नामी लोगों के डीप फेक वीडियो के कई मामले सामने आ चुके है । यदि किसी अनजान नंबर से आपके पास कॉल या वीडियो कॉल आया है और उसमें आपके पहचान वाले व्यक्ति की आवाज सुनाई दे रही है या उसका वीडियो दिख रहा है तो उसकी बातों में आने के बजाय क्रॉस वेरीफाई करें, और उसके असली नंबर पर संपर्क करें । ऐसा करके आप खुद को स्कैम से बचा पाएंगे । आधुनिकता की इस युग में सावधानी व सतर्कता ही साइबर अपराधियों से बचने का बेहतर उपाय है ।

 ऐसे स्कैम से बचने के लिए इन टिप्स का पालन करें -

1  ऐसे स्कैम से बचने के लिए अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के पासवर्ड को स्ट्रोंग बनाएं, सीक्रेट वर्ड्स का इस्तेमाल करें ।

2  भले ही एआई जनरेटेड फोटो और वीडियो असली जैसे लगते हैं, लेकिन ध्यान से देखने पर आपको भी अंतर नजर आ सकते हैं ।

3 यदि कोई आपके पास ऐसे फोटो या वीडियो भेजते हैं तो उसमें कपड़ों या हाथ-पैर को ध्यान से देखना चाहिए।

4 ऑडियो फ्रॉड से बचने के लिए ऑडियो को ध्यान से सुने मशीन के जरिये बनाई गई आवाज में आपको गौर करने पर अंतर पता चल जाएगा ।

5 यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं तो अकाउंट को प्राइवेट रखने से प्राइवेसी बनी रहेगी ।

6 सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो और वीडियो का अक्सर इस्तेमाल करते हैं, साइबर अपराधी

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating

NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page