सिगड़ी जलाकर सोने के कारण पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौ*त
- News Team Live
- Jan 18
- 1 min read

हरियाणा के रेवाड़ी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअशल, औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा के साथ लगते भिवाड़ी राजस्थान में सिगड़ी जलाकर सोने के कारण पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार भिवाड़ी के नंगलिया गांव की मनीष कॉलोनी में 50 वर्षीय धनंजय परिवार के साथ रहता था। बिहार के रहने वाला यह परिवार मेहनत मजदूरी करके गुजारा करते थे। बीती रात को धनंजय, उसका 30 साल का पुत्र अंकित और उसका 35 वर्षीय पड़ोसी घर पर सोए थे। ठंड से निजात पाने के लिए घर के कमरे में अंगीठी जलाई हुई थी। परिवार रविवार की दोपहर तक घर से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे को तोड़ा, तो देखा तीनों लोग मृत पाए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कमरे की जांच के बाद पता चला कि कमरे में अंगीठी जलाई गई थी। इससे बनने वाली गैस कमरे से बाहर नहीं निकल पाई और दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे का पता चलेगा।






Comments