सिरसा के निलंबित तहसीलदार और एक स्कूल टीचर की सड़क हादसे में मौत, पंचर टायर बदलते समय ट्रक ने कुचला
- News Team Live
- Aug 20
- 1 min read

सिरसा। निलंबित तहसीलदार भुवनेश मेहता और टीचर सौरव मेहता की पटियाला के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों कैब पर चंडीगढ़ के लिए सोमवार शाम को रवाना हुए थे। कैब का टायर पंचर होने पर उसे बदलते वक्त एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया।तहसीलदार भुवनेश मेहता मूल रूप से फतेहाबाद के रहने वाले थे। परिवार सिरसा ही सरकारी आवास में रहता था। 27 वर्षीय सौरव मेहता सिरसा के नगोकी गांव के निवासी थे।
सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने दो महीने पहले सिरसा के तत्कालीन तहसीलदार भुवनेश मेहता की पैसों की लेनदेन को लेकर वीडियो वायरल की थी। इसके बाद सरकार ने उनका तबादला पंचकूला स्थित हरियाणा भू राजस्व विभाग एंड रिकॉर्ड मुख्यालय में कर दिया था। हादसे के समय वो पंचकूला जा रहे थे।
Comments