सिविल अस्पताल में स्टाफ की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई
- News Team Live
- Sep 27
- 1 min read

अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में स्टाफ की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई। मृतका मोहाली निवासी उषा रानी के परिजनों का आरोप है कि 20 सितंबर को वे प्रसव के लिए उसे अस्पताल लाए, लेकिन लंबे इंतजार के बावजूद डॉक्टर नहीं पहुंचे। इसी बीच महिला की हालत बिगड़ने पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने ही उसकी डिलीवरी करवा दी।
परिजनों का कहना है कि डिलीवरी के बाद तेज ब्लीडिंग शुरू हो गई, लेकिन करीब 25 मिनट तक कोई नर्सिंग अधिकारी मौके पर नहीं पहुंची। आखिरकार स्टाफ बुलाया गया, पर तब तक स्थिति गंभीर हो चुकी थी।
पीड़ित परिवार ने बताया कि अस्पताल कर्मियों ने इसे दौरे का बहाना बताते हुए महिला को निजी अस्पताल एमएम सद्दोपुर रेफर कर दिया, जहां 22 सितंबर को उसकी मौत हो गई। गुरुवार को परिजनों ने इस मामले की शिकायत कैबिनेट मंत्री अनिल विज से की। उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए PMO डॉ. पूजा को जांच के आदेश दिए हैं।






Comments