सीआईए डबवाली पुलिस ने 32 बोर की नजायज पिस्टल सहित एक युवक को किया काबू
- News Team Live
- Jan 4, 2023
- 1 min read

डबवाली
पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान एक युवक को 32 बोर की नजायज पिस्टल सहित काबू किया है। जिसके खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान बिट्टू पुत्र बहादुर वासी वार्ड नंबर 11सैनी मोहल्ला टोहाना रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस की एक टीम हैडकांस्टेबल बलवान सिंह के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग पर अंडर पास डबवाली मलोट रोड क्षेत्र मौजूद थी इस दौरान अंडरपास के पास उक्त युवक आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा लेकिन हैडकांस्टेबल बलवान सिंह ने मुस्तेदी दिखाते हुए उसे दबोच लिया और तलाशी लेने पर उसके पास से एक 32 बोर की नजायज पिस्टल बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो ये पिस्टल साहिल वासी आदमपुर से खरीद कर लाया था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ शहर थाना में आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।






Comments