स्वीट्स एंड गेस्ट हाउस पर पेंट करते समय करंट लगने से 2 की मौत
- News Team Live
- Apr 11, 2023
- 1 min read

डबवाली।
डबवाली के चौटाला रोड पर बस स्टैंड के पास मंगलवार को करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव मंडी किलियांवाली के वाटर वक्र्स एरिया निवासी सोनू (32), आकाश (25) के रूप में हुई है। दोनों स्वीट्स एंड गेस्ट हाउस पर पेंट का काम कर रहे थे।
ऐसे हुआ हादसा
स्वीट्स एंड गेस्ट हाउस पर रंग रोगन करने का ठेका सोनू के पास था। 4 मार्च को सोनू समेत पांच मजदूरों में काम शुरू किया था। बाहर लगे साइन बोर्ड को हटाकर उसकी जगह रंग किया जा रहा था। बताया जाता है साइन बोर्ड भारी था। मजदूरों के हाथ से छूटकर हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया। करंट लगने से आकाश और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विजय, शंभु और चिमनलाल बाल-बाल बच गए। चिमनलाल लाल ने बताया कि सोनू ने 1 लाख 10 हजार रुपये में रंग करने का ठेका लिया था।
दोनों युवक विवाहित
सोनू और आकाश विवाहित थे। सोनू पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसके एक बेटा, एक बेटी है। जबकि आकाश के एक बेटा-एक बेटी है। आकाश का एक बड़ा भाई है।






Comments