हरियाणा कांग्रेस की बैठक शुरू: बाबरिया के साथ दिखी हरियाणा कांग्रेस, सैलजा बीच में ही निकलीं, समर्थक
- News Team Live
- Jun 24, 2023
- 2 min read

चंडीगढ़।
हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक शुरू हो चुकी है। पार्टी के नए प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ मंच पर हरियाणा कांग्रेस के सभी चेहरे एक साथ बैठे हुए दिखाई दिए। हालांकि बीच में ही पार्टी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा बीच में ही बैठक से निकल गईं। इस दौरान समर्थकों ने उनके नाम के भावी CM के नारे भी लगाए।
कुमारी सैलजा ने कहा कि यहां तो सभी नेता सीएम हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने बताया कि उनका कार्यक्रम से पहले से ही तय था, कुछ जरूरी काम है, इसलिए उन्हें जाना पड़ रहा है। हालांकि मीटिंग के दौरान उन्होंने अपनी पांच मांगों का एक प्रस्ताव पार्टी प्रभारी को सौंपा है। मीटिंग अभी जारी है।
दो दिन हरियाणा दौरे पर रहेंगे बाबरिया
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने नई जिम्मेदारी मिलते ही अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। गुजरात के राजनीतिक मामलों से निपटने के बाद दीपक बाबरिया ने हरियाणा के कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला आरंभ कर दिया है। दीपक बाबरिया अपनी नई जिम्मेदारी मिलने के बाद हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से दिल्ली में मुलाकात कर चुके हैं। अब वह दो दिन हरियाणा दौरे पर पहुंचे हैं, जहां वह वन टू वन सभी पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं।
राहुल के करीबियों में होती है बाबरिया की गिनती
बाबरिया की गिनती कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबियों में होती है। पार्टी को एकजुट करना उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि पिछले 10 सालों में हरियाणा कांग्रेस को आधा दर्जन से अधिक प्रभारी मिल चुके हैं, लेकिन कोई न तो टिक कर काम कर पाया और न ही संगठन खड़ा कर सका है। कांग्रेस नेताओं की आपसी गुटबाजी और खींचतान इसकी वजह है।हरियाणा में कांग्रेस चार गुटों में बंटी हुई है। सबसे मजबूत और प्रभावी गुट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है, जिनके साथ अधिकतर विधायक हर समय खड़े नजर आते हैं। हुड्डा ने विपक्ष आपके समक्ष और जन मिलन समारोह के माध्यम से प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा रखी है।






Comments