हरियाणा पुलिस का ऑपरेशन ‘ट्रैक डाउन’ जारी: 11 दिन में 3100 से अधिक अपराधी गिरफ्तार
- News Team Live
- 1 day ago
- 1 min read

हरियाणा पुलिस के विशेष अभियान ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत कार्रवाई लगातार जारी है। अभियान के 11वें दिन पुलिस ने 96 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसके साथ अब तक गिरफ्तार किए गए अपराधियों की कुल संख्या 3172 हो गई है। इनमें 610 अभियुक्त संगीन और गंभीर अपराधों में शामिल पाए गए हैं, जबकि अन्य मुकदमों में गिरफ्तार अपराधियों की संख्या 2562 हो चुकी है।
आईजी राकेश आर्य ने दी जानकारी
आईजी राकेश आर्य ने बताया कि 15 नवंबर को ही हत्या के 7 मामलों में 8 गिरफ्तारियां, हत्या के प्रयास के 23 मामलों में 29 गिरफ्तारियां और आर्म्स एक्ट के 22 मामलों में 27 अपराधी पकड़े गए। इस प्रकार 54 गंभीर मामलों में कुल 67 अपराधियों को जेल भेजा गया। अपराध पर नकेल कसने के लिए 15 नवंबर को 19 नए हिस्ट्री शीटर्स बनाए गए, जबकि अब तक 150 हिस्ट्री शीटर्स खोले जा चुके हैं।
कब से शुरू है ऑपरेशन ट्रैकडाउन?
अधिकारियों के अनुसार, राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन ट्रैकडाउन 5 नवंबर को शुरू किया गया था, जो हरियाणा पुलिस की संगठित अपराध और फरार अपराधियों के खिलाफ एक विशेष पहल है। इस अभियान के तहत लगातार और बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है।






Comments