गांव कोलियांवाली में मनाया गया ईसीसीई दिवस
- News Team Live
- Jul 21, 2023
- 1 min read
मलोट।
श्री मुक्तसर साहिब के गांव कोलियांवाली में सीडीपीओ पंकज कुमार, सुपरवाइजर रुपिंदर कौर के नेतृत्व में शुक्रवार को ईसीसीई दिवस मनाया गया।

जिसमें गांव की महिलाओं, बच्चों, युवाओं ने भाग लिया। आंगनवाड़ी केंद्र में कई बौद्धिक विकास गतिविधियां भी आयोजित की गई। जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कार और पौधे दिए गए, माताएं, लड़कियां, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मनप्रीत कौर, चरणजीत कौर, शिफाली, बलजीत कौर, सहायिका मंजीत कौर, राजवंत कौर, हरप्रीत कौर, आशा कार्यकर्ता गुरविंदर कौर उपस्थित थे।
Comments