डबवाली से सटे पंजाब के किलियांवाली क्षेत्र में ब्लैकमेलर यूट्यूबर ने गच्चक फैक्ट्री के संचालकों से वसूले मोटे पैसे
- News Team Live
- Dec 8, 2024
- 1 min read

डबवाली से सटे पंजाब के किलियांवाली क्षेत्र में एक तथाकथित यूट्यूबर द्वारा गच्चक फैक्टरी संचालकों से 20,000 रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ब्लैकमेलिंग के जरिए रकम वसूलने की कोशिश की गई। आखिरकार, मामला 3,000 रुपये में निपट गया।
सूत्रों के अनुसार, इस यूट्यूबर ने रसूखदार लोगों से फोन करवा कर मामले को दबाने की कोशिश की। आरोपी यूट्यूबर के खिलाफ कभी भी मामला दर्ज होने की संभावना है।
फैक्टरी संचालकों व दुकानदारों ने इस घटना से नाराजगी जताई है और कहा कि काफी दुकानदारों पर ऐसा दबाव बना चुका है।और सख्त कार्रवाई की मांग की है। और ऐसे लोगों का सभी व्यापारी जोरदार विरोध करे।।
Comments