डबवाली।
गांव चौटाला की पुलिस चौकी में शनिवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि नशे की गोलियां बेचने वाले की सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
कामरेड राकेश फगोडिया ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को उसने वार्ड में चिट्ठा व नशे की गोलियां बेच रहे व्यक्ति के बारे में पुलिस को दूरभाष पर अवगत करवाया। उसने बताया कि गांव का ही व्यक्ति पिछले कई वर्षों से चिट्ठा व नशे की गोलियो का व्यापार धड़ल्ले से कर रहा है। इस पर पुलिस ने वार्ड में पहुंचकर छापा मारा तो व्यक्ति मौके पर बैठा था।
आरोप है कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बजाय केवल चेतावनी देकर वहां से वापस रवाना हो गई। व्यक्ति की पत्नी ग्रामीणों को अनाप-शनाप बोलना शुरू कर देती है और कहती है कि पुलिस बुलाकर आपने हमारा क्या बिगड़ दिया। इसी से क्षुब्ध हुए ग्रामीण पुलिस चौकी की ओर रवाना हुए। चौकी पर पहुंचने जब उन्होंने आक्रोश जाहिर करना चाहा तो पुलिस ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बजाय उन्हें ही डांटना शुरू कर दिया।
मामले के बारे में चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि राकेश फगोडिया की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है। आरोपी की पत्नी की ओर से महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। दोनों पक्ष चौकी में आए थे। मामले की जांच की जा रही है।
Comments