सिरसा।
जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एन-एच 9 बरनाला रोड़ सिरसा क्षेत्र से कार सवार पंजाब पुलिस के बर्खास्त सिपाही तथा उसकी महिला साथी को करीब 10 लाख रुपए की 106 ग्राम हेरोइन व 75200 रुपए की नगदी के साथ काबू किया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमरदीप सिंह पुत्र हरविंदर सिंह निवासी फिरोजपुर व रजनी पत्नी सोहना सिंह निवासी ममदोट उताड़ जिला फिरोजपुर, पंजाब के रूप मे हुई हैं । उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा के प्रभारी उप निरीक्षक दाता राम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बरनाला रोड़ एन-एच 9 पुल के नीचे सर्विस रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान मौजूद थी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी दौरान डबवाली की तरफ से आ रही एक कार को शक के आधार पर रोककर नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार में सवार दोनों लोगों के कब्जा से 106 ग्राम हेरोइन व 75200 रुपए की नगदी बरामद हुई । पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि इस संबंध में पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना सदर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बर्खास्त सिपाही अमरदीप के खिलाफ पहले से ही चार मामलें पंजाब तथा चंडीगढ के विभिन्न थानों में दर्ज है । आरोपी अमरदीप के खिलाफ वर्ष 2018 में कैंट थाना फिरोजपुर में तथा वर्ष 2020 में सदर थाना मुक्तसर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज हुए थे । इसके अलावा अमरदीप वर्ष 2021 में 65 ग्राम हेरोइन के साथ थाना सादक, फरीदकोट क्षेत्र में तथा वर्ष 2022 में 135 ग्राम हेरोइन के साथ चंडीगढ के मलोहा थाना क्षेत्र में पकड़ा गया था । अमरदीप के साथ पकड़ी गई उसकी महिला साथी रजनी का भी अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त हेरोइन पंजाब के तरनतारन क्षेत्र से लाई गई थी और उसे सिरसा तथा उसके आसपास क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जो भी व्यक्ति हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
Comments